पाकिस्तान में चल रही ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीत्जके ने 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ब्रीत्जके ने 148 गेंदों में 150 रन बनाए. इसी के साथ वह वनडे डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज डेसमंड हेंस के नाम था.

हेंस ने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू पर 136 गेंदों में 148 रन बनाए थे.

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने 2021 में वनडे डेब्यू पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी.

गुरबाज ने आयरलैंड के खिलाफ 127 रन बनाए थे.

मार्क चैपमैन ने 2015 में हांग कांग के लिए खेलते हुए यूएई के खिलाफ वनडे डेब्यू में 116 गेंदों में 124 रन बनाए थे.

चैपमैन अब न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं.

साउथ अफ्रीका के कॉलिन इनग्राम भी वनडे डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में शामिल हैं.

इनग्राम ने जिंबाब्वे के खिलाफ 2010 में 126 गेंदों पर 124 रन बनाए थे.