चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया.

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.

हालांकि वह टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब ODI में वनडे वर्ल्ड कप 2027 एक बड़ा टूर्नामेंट होगा.

इससे पहले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट संन्यास ले सकते हैं.

वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक रुट 36 साल के हो जाएंगे.

इसके अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन भी संन्यास ले सकते हैं. वनडे क्रिकेट में वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह रियाद और मुशफिकुर रहीम भी वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.

महमूदुल्लाह 2027 वर्ल्ड कप तक 41. वहीं मुशफिकुर 39 साल के हो जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. वह 2027 वर्ल्ड कप तक 38 साल के हो जाएंगे.