माधुरी की खूबसूरती देख बहक गया एक्टर, काट दिए थे होंठ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना फिल्म 'दयावान' में साथ नजर आए थे, हालांकि इस मूवी के दौरान काफी कंट्रोवर्सी हुई थी

Image Source: @madhuridixitnene

दरअसल साल 1988 में आई फिल्म दयावान में माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना ने कई इंटीमेट सीन दिए

Image Source: @madhuridixitnene

इस फिल्म में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित का एक किसिंग सीन था, जिसके कारण बहुत विवाद हुआ था

Image Source: @madhuridixitnene

रअसल माधुरी दीक्षित ने जब यह फिल्म की तब उनकी उम्र काफी कम थी

Image Source: @madhuridixitnene

लेकिन बावजूद इसके उन्होंने विनोद खन्ना संग इंटीमेट सीन देने के लिए हामी भर दी थी

Image Source: @madhuridixitnene

रिपोर्ट्स की मानें तो शूटिंग के दौरान एक्टर विनोद खन्ना इतने बेकाबू हो गए थे कि उन्होंने माधुरी के होंठ तक काट लिए थे

Image Source: @madhuridixitnene

कहा जाता है कि विनोद खन्ना डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी नहीं रुके थे

Image Source: @madhuridixitnene

जिसके कारण माधुरी के पूरा मुंह खून से भर गया था, इस घटना के बाद वह सदमे में चली गई थीं

Image Source: @madhuridixitnene

इस घटना के बाद विनोद खन्ना ने माधुरी से माफी मांगी थी, हालांकि एक्ट्रेस ने उनकी माफी को स्वीकार नहीं किया था

Image Source: @madhuridixitnene