तमन्ना भाटिया या विजय वर्मा कौन है सबसे ज्यादा अमीर?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @tamannaahxbhatia

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरें इन दिनों चर्चा में है

Image Source: @tamannaahxbhatia

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों ने सोशल मीडिया से एक दूसरे की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं

Image Source: @tamannaahxbhatia

हालांकि, दोनों की ओर से इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है

Image Source: @tamannaahxbhatia

सोशल मीडिया पर दोनों की कमाई और नेट वर्थ को लेकर भी चर्चा होती रही है

Image Source: @tamannaahxbhatia

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमन्ना भाटिया की नेट वर्थ 120 करोड़ रुपये है

Image Source: @tamannaahxbhatia

अभिनेत्री एक फिल्म के लिए चार से पांच करोड़ रुपये की फीस लेती हैं

Image Source: @tamannaahxbhatia

रिपोर्ट्स का कहना है कि बाहुबली 2 के लिए तमन्ना ने पांच करोड़ रुपये की मोटी रकम ली थी

Image Source: @tamannaahxbhatia

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय वर्मा की नेट वर्थ 20 करोड़ रुपये है

Image Source: @tamannaahxbhatia

वह एक फिल्म के लिए 85 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ तक चार्ज करते हैं

Image Source: @tamannaahxbhatia