मिस वर्ल्ड पेजेंट में प्रियंका चोपड़ा ने टू-पीस पहनने से किया था इनकार मां ने बताई कहानी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अक्सर सुर्खियों में रहतीं है

Image Source: @priyankachopra

अब लेहरन रेट्रो के साथ बातचीत में एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा ने बताया कि

Image Source: imdb

मिस वर्ल्ड पेजेंट में प्रियंका चोपड़ा ने टू-पीस पहनने से मना कर दिया था

Image Source: imdb

प्रियंका कि मां ने कहा प्रियंका का बर्ताव और उसका कंडक्ट हमेशा सही रहा है

Image Source: imdb

मिस वर्ल्ड पेजेंट के दौरान भी प्रियंका को टू पीस पहनने को कहा गया था

Image Source: imdb

लेकिन प्रियंका ने मना कर दिया

Image Source: imdb

मधु ने कहा कि प्रियंका ने अपनी डिगनिटी मैंटेन रखी

Image Source: imdb

एक्ट्रेस की मां ने ये भी बताया कि कॉम्पिटिशन के दौरान

Image Source: imdb

सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने प्रियंका की बहुत मदद की थी

Image Source: imdb