अक्षय कुमार नहीं इस एक्टर के प्यार में रवीना टंडन ने की थी सुसाइड की कोशिश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @officialraveenatandon

90 के दशक में एक ऐसा भी दौर आया था जब अजय का नाम रवीना टंडन के साथ जुड़ा था

Image Source: @officialraveenatandon

ये उस वक्त की बात है, जब दोनों फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग कर रहे थे

Image Source: @officialraveenatandon

तब ये रूमर्ड कपल मीडिया के लिए हॉट टॉपिक बना हुआ था

Image Source: @officialraveenatandon

Image Source: @officialraveenatandon

कहा जाता है कि उस दौरान रवीना अजय देवगन से बेइंतहा मोहब्बत करने लगी थी और दोनों के बीच सबकुछ ठीक भी चल रहा था

Image Source: @officialraveenatandon

लेकिन फिर अजय की लाइफ में करिश्मा कपूर की एंट्री हो गई, वहीं इस बात की भनक जब रवीना को लगी तो उनका दिल बुरी तरह से टूट गया

Image Source: @officialraveenatandon

इतना ही नहीं खबर तो ये भी कि रवीना ने उस वक्त अजय देवगन के लिए सुसाइड तक करने की कोशिश की थी

Image Source: @officialraveenatandon

वहीं इस बात पर अजय ने कहा था कि रवीना सिर्फ पब्लिसिटी के लिए मेरा नाम अपने साथ जोड़ रही हैं

Image Source: @officialraveenatandon

रवीना टंडन ने बाद में अनिल थडानी से ब्याह रचा लिया

Image Source: @officialraveenatandon