छावा का 20वें दिन भी धमाल, कमा डाले इतने करोड़

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: vickykaushal09

छावा 14 फरवरी को रिलीज हुई थी

Image Source: vickykaushal09

विक्की कौशल ने फिल्म में वीर संभाजी महाराज का रोल निभाया है

Image Source: vickykaushal09

छावा को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं

Image Source: vickykaushal09

ये मूवी फैंस को काफी पसंद आ रही है

Image Source: vickykaushal09

सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक छावा ने तीसरे मंगलवार यानी 20वें दिन 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है

Image Source: vickykaushal09

इसका 20 दिनों का कुल कलेक्शन अब 477.65 करोड़ है

Image Source: vickykaushal09

छावा इसी के साथ स्त्री 2 को मात देकर 20वें दिन 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Image Source: vickykaushal09

छावा बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने से भी इंचभर दूर रह गई है

Image Source: vickykaushal09

उम्मीद है कि चौथे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में फिर तेजी आएगी और ये 500 करोड़ी बन जाएगी

Image Source: rashmika_mandanna