सलमान खान की सिंकदर रीमेक है या ओरिजनल?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: a.r.murugadoss

एआर मुरुगदास ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था



उन्होंने कहा सिकंदर पूरी तरह से ओरिजिनल फिल्म है



एआर मुरुगदास ने कहा फिल्म के हर सीन हर फेम को ऑथेंटिक बनाने की कोशिश की गई है



उन्होंने कहा ये फिल्म न तो किसी की रीमेक है और न ही अडैप्टेशन है



इस फिल्म की ओरिजिनालिटी को बैकग्राउंड स्कोर के जरिए बहुत अच्छे से डिफाइन किया गया है



जो इस फिल्म के म्यूजिक और एनर्जी भरे टोन में जान डाल देता है



एआर मुरुगदास ने कहा विजुअल को भी काफी अच्छे से डिजाइन किया गया है



उन्होंने कहा इससे हर सीन का इमोशनल इम्पैक्ट लोगों पर काफी ज्यादा पड़ता है



सिकंदर को 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा