परिवार के खिलाफ की शादी, ढाई महीने में हुई प्रेग्नेंट, पति के थे कई अफेयर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kangnasharma16

कंगना शर्मा इन दिनों अपनी ग्लैमरस अदाओं से सोशल मीडिया पर बवाल काट रही हैं

Image Source: @kangnasharma16

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वह फिल्मों में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं

Image Source: @kangnasharma16

तभी उनकी जिंदगी में एक ऐसा शख्स आय, जिसने उनका सब कुछ बर्बाद कर दिया था

Image Source: @kangnasharma16

उन्होंने बताया था कि, 'साल 2019 में उनकी योगेश नाम के एक शख्स से मुलाकात हुई थी, जिनसे बाद में उनकी शादी भी हुई थी

Image Source: @kangnasharma16

शुरुआत में वह शादी नहीं करना चाहती थीं, क्योंकि वह अपने घर की इकलौती कमाने वाली थीं और भाई छोटा था और मां-बहन की शादी असफल रही थी

Image Source: @kangnasharma16

योगेश ने मुझे बाली में आईलैंड पर लिखकर शादी के लिए प्रपोज किया और मैं ना नहीं कर पाई

Image Source: @kangnasharma16

घरवालों के खिलाफ जाकर मैंने आईलैंड पर ही उससे शादी कर ली, हालांकि बाद में घरवाले मान गए तो दोबारा शादी की

Image Source: @kangnasharma16

मैं बच्चा नहीं चाहती थी, लेकिन योगेश को चाहिए था इसलिए मैं शादी के ढाई महीने में प्रेग्नेंट भी हो गई थी

Image Source: @kangnasharma16

'जब उनकी डिलीवरी थी तब योगेश ने मुझे मेरी बहन के पास छोड़ दिया था और जब मैंने एक बेटे को जन्म दिया था, तो वह अपनी मां के साथ मुझसे मिलने आया था

Image Source: @kangnasharma16

कुछ समय बाद मुझे पता चला कि योगेश पहले से शादीशुदा था और तलाक हो गया था, ये भी पता चला कि मेरे साथ शादी करने के बाद भी उनके कई अफेयर रहे हैं

Image Source: @kangnasharma16