आईफा से जुड़ी 5 इंट्रेस्टिंग बातें, जो आपको नहीं होंगी पता

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iifa

इस बार का आईफा अवॉर्ड्स 7 मार्च से शुरु हो चुका है

Image Source: iifa

7 मार्च से 9 मार्च तक राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया जा रहा है

Image Source: iifa

बता दें ये साल 2000 में शुरू हुआ था और आज इसे 26 साल पूरे हो गए हैं

Image Source: iifa

इसी के साथ आज आपको इससे जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स बताते हैं

Image Source: iifa

आईफा का पूरा नाम इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स है

Image Source: iifa

जिसे विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट नाम की कंपनी ने बनाया था

Image Source: iifa

साल 2000 में आईफा की शुरुआत सबसे पहले इंग्लैंड के लंदन में हुई थी

Image Source: iifa

आईफा अभी तक में 17 अलग-अलग देशों के शहरों में आयेजित किया जा चुका है

Image Source: iifa

ये अवॉर्ड म्यूजिक,स्टोरी से लेकर एक्टर्स या फिल्मों से जुड़ी तमाम अलग-अलग कैटेगरीज में दिया जाता है

Image Source: iifa

ये अवॉर्ड फंक्शन इंडिया में सिर्फ 2 बार आयोजित किया गया है

Image Source: iifa