छावा के टॉर्चर सीन याद हैं? उससे भी भयावह दर्द दिया गया था संभाजी को, फिर भी नहीं झुके

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @vineet_ksofficial

विक्की कौशल रश्मिका और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है

Image Source: @vineet_ksofficial

इसी बीच एक्टर विनीत कुमार सिंह अपने किरदार कवि कलश के लिए चर्चा में हैं

Image Source: @vineet_ksofficial

लोग उनके किरदार की सराहना कर रहे हैं और उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं

Image Source: @vineet_ksofficial

अब विनीत कुमार ने एक इंटरव्यू के जरिए फिल्म छावा और उसके टॉर्चर सीन्स पर बात की है

Image Source: @vineet_ksofficial

टॉर्चर सीन्स पर उनका मानना है कि मेकर्स ने दर्द कम दिखाया है

Image Source: @vineet_ksofficial

उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले मैं संभाजी महाराज और कवि कलश की समाधि स्थल पर गया था

Image Source: @vineet_ksofficial

मैंने उस जगह पर आधा दिन गुजारा और काफी देर तक मैं उनकी समाधि के पास ही बैठा रहा

Image Source: @vineet_ksofficial

वहां पर पुराने लोग काफी समय से रह रहे थे उन्होंने मुझे कई सारी कहानियां सुनाई

Image Source: @vineet_ksofficial

उन्होंने कहा फिल्म छावा में अत्याचार का लोगों ने सिर्फ एक हिस्सा देखा है और वो भी कम दिखाया गया है

Image Source: @vineet_ksofficial