बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने किया प्रेग्नेंसी में काम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kareena kapoor

करीना कपूर लाल सिंह चड्ढा फिल्म के दौरान प्रेगनेंट थी और उन्होंने आउटडोर शूट भी किया था

Image Source: youtube

करीना कपूर वीरे दी वेडिंग के दौरान पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं

Image Source: kareena kapoor

काजोल जब 2010 में वी आर फैमिली की शूटिंग कर रही थी , तब उनका प्रेग्नेंसी पीरियड चल रहा था

Image Source: kajol

प्रेग्नेंट होने के बाद भी काजोल ने इस फिल्म की पूरी शूटिंग की थी

Image Source: kajol

जूही चावला 2011 में आमदनी अठन्नी फिल्म के दौरान प्रेग्नेंट थीं

Image Source: iamjuhichawla

इस फिल्म में उन्होंने गोविंदा के साथ काम किया था

Image Source: iamjuhichawla

1997 में आई फिल्म जुदाई के दौरान श्रीदेवी पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं

Image Source: sridevi.kapoor

श्रीदेवी ने प्रेग्नेंसी में ही पूरी फिल्म की शूटिंग की थी और जाह्नवी कपूर को जन्म दिया था

Image Source: sridevi.kapoor

शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान जया बच्चन प्रेग्नेंट थीं

Image Source: jaya_bachchan_

शूटिंग के दौरान उनका बेबी बंप न दिखे इसलिए कुछ सीन्स को दूर से शूट किया गया था

Image Source: jaya_bachchan_