प्रेग्नेंट गौरी के लिए शूटिंग छोड़ चले थे शाहरुख खान, फिर ऐसे पूरा हुआ था सीन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamsrk

फिल्म परदेस की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को बीच में जाना पड़ गया था

Image Source: youtube

उनकी पत्नी गौरी खान प्रेग्नेंट थी इसलिए वो फिल्म को बीच में छोड़कर चले गए थे

Image Source: iamsrk

जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई थी

Image Source: iamsrk

लेकिन फिल्म के मेकर्स ने एक आइडिया लगाया था जिससे फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी

Image Source: iamsrk

उन्होंने शाहरुख खान के डुप्लीकेट की मदद से पूरा गाना शूट किया था

Image Source: iamsrk

जिसमें शाहरुख खान ने सिर्फ क्लोजअप शॉट दिए थे

Image Source: iamsrk

शाहरुख खान की इस फिल्म में किसी ने भी ये बात नोटिस नहीं की थी

Image Source: iamsrk

इस गाने के रिलीज होते ही फिल्म इंडस्ट्री में तहलका सा मच गया था

Image Source: imdb

इस गाने का नाम ये दिल दीवाना था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था

Image Source: imdb