बेटे सैफ को बचाने वाले ड्राइवर से मिलीं शर्मिला टैगोर, जताया आभार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Manav manglani

सैफ अली खान 21 जनवरी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर वापस आ गए हैं

Image Source: Manav manglani

15 जनवरी को चाकू लगने के बाद भजन सिंह ऑटो वाले ने सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाया था

Image Source: Manav manglani

ऐसा कहा जा रहा है कि ड्राइवर भजन सिंह ने उस रात सैफ सो किराया भी नहीं लिया था

Image Source: Manav manglani

अब सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से मुलाकत की है

Image Source: Manav manglani

फोटोज में देखा जा सकता है कि सैफ अली हॉस्पिटल से निकलने से पहले ऑटो ड्राइवर से मिले थे

Image Source: Manav manglani

सैफ की मां शर्मिला टैगोर भी ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से मिलीं और उनका धन्यवाद किया

Image Source: saifalikhanpataudiworld

सैफ ने ऑटो ड्राइवर की तारीफ की और कहा कि वे ऐसे ही सभी की मदद करते रहे

Image Source: saifalikhanpataudiworld

सैफ ने ये भी कहा कि बात रही उस दिन की तो अगर आपको किराया नहीं दिया तो वो मिल जाएगा

Image Source: Manav manglani

एक्टर ने कहा कि जिंदगी में किसी भी तरह की मदद के लिए वे उन्हें याद कर सकते हैं

Image Source: Manav manglani

भजन सिंह राणा से जब पूछा गया कि वो मीडिया के रहते हुए हॉस्पिटल कैसे पहुंचे

Image Source: Manav manglani

तब उन्होंने बताया कि मास्क लगा कर हॉस्पिटल के अंदर पहुंचा था

Image Source: Manav manglani