'मुझे लगा मेरा पति गे हैं? फराह खान ने शिरीष को लेकर क्यों सोच ली थीं ऐसी बात?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: farahkhankunder

डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान आजकल अपने यूट्यूब चैनल से चर्चा में है

Image Source: farahkhankunder

फराह अपने चैनल पर सेल्बस के साथ मिलकर खाना बनाती हैं

Image Source: farahkhankunder

फराह खान एक बार फिर से अपने एक बयान के वजह से चर्चा में आ गई हैं

Image Source: farahkhankunder

दरअसल फराह खान ने 9 दिसंबर 2004 को शिरीष कुंदर से शादी की थी

Image Source: farahkhankunder

फराह खान ने एक इंटरव्यू में अर्चना पूरन सिंह से अजीब खुलासा किया था

Image Source: farahkhankunder

उन्होंने कहा था कि शुरुआती 6 महीने तक मुझे लगा कि मेरे पति 'गे' हैं

Image Source: farahkhankunder

फराह ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि पहले वो गुस्सा हो जाता था तो मुझे गुस्सा आता था

Image Source: farahkhankunder

उसका कहना होता था कि चुप रहो और कुछ मत कहो और उसके इसी व्यवहार के चलते मुझे अजीब लगा

Image Source: farahkhankunder

फराह ने कहा कि इतने सालों में उसने कभी मेरे से माफी नहीं मांगी और शादी के 20 साल हो गए हैं

Image Source: farahkhankunder