जीनत अमान की अटकी जान, गले में फंसी गोली

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: thezeenataman

सोशल मीडिया पर जीनत अमान ने एक पोस्ट शेयर किया था

Image Source: thezeenataman

जीनत ने कहा रोज की तरह मैं अपने रात के रूटीन को फॉलो कर रही थी

Image Source: thezeenataman

उन्होंने बताया कि जब वो अपनी ब्लड प्रेशर की दवाई ले रही थी तो कुछ ऐसा हुए जिससे वो हिल गईं

Image Source: thezeenataman

जीनत ने कहा कि मैंने गोली मुंह में डाली लेकिन वो मेरी सांस अटक गई थी

Image Source: thezeenataman

गोली गले में अटकने की वजह से जीनत की हालत बहुत खराब हो गई थी

Image Source: thezeenataman

जीनत ने कहा न तो मैं उसे बाहर निकाल सकती थी और न ही सटक सकती थी

Image Source: thezeenataman

उन्होंने बताया कि पानी पीने के बाद भी गोली गले में अटकी रही थी

Image Source: thezeenataman

जीनत ने कहा कि तब डॉक्टर का नंबर भी बिजी था जिससे वे घबरा गई थीं

Image Source: thezeenataman

उस वक्त वे घर पर अकेली थीं लेकिन बाद में उन्होंने अपने बेटे तो बुलाया

Image Source: thezeenataman

जीनत ने इसके बाद अपने डॉक्टर से बात की और गर्म पानी पिया तब जाकर उन्हें राहत मिली

Image Source: thezeenataman