महज 21 साल की उम्र में बनी मिस इंडिया, एक शर्त ने छुड़वा दी फिल्मी दुनिया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-namratashirodkar

इस एक्ट्रेस ने बहुत ही कम उम्र में शोहरत की बुलंदी छू ली थी

Image Source: insta-namratashirodkar

हम बात कर रहें हैं फिल्म एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की

Image Source: insta-namratashirodkar

अपने 6 साल के करियर में नम्रता शिरोडकर ने ताबडतोड़ फिल्में कीं

Image Source: insta-namratashirodkar

एक्ट्रेस एक नही बल्कि 16-16 फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं

Image Source: insta-namratashirodkar

नम्रता शिरोडकर ने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर अपना करियर शुरु किया था

Image Source: insta-namratashirodkar

नम्रता ने फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था

Image Source: insta-namratashirodkar

साल 2000 में नम्रता साउथ स्टार महेश बाबू से मिली और 5 साल बाद दोंनों ने शादी कर ली थी

Image Source: insta-namratashirodkar

महेश बाबू ने शादी की शर्त पर नम्रता से एक्टिंग छोड़ने को कहा था

Image Source: insta-namratashirodkar

इसके बाद नम्रता फिल्मों से बिल्कुल दूर हो गई और अपनी फेमिली के साथ खुशी खुशी रह रही हैं

Image Source: insta-namratashirodkar