अमिताभ बच्चन नहीं इस शख्स से बेइंतहा मोहब्बत करती थीं रेखा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: yotube grab

बॉलीवुड की अदाकारा रेखा 70 साल की उम्र में भी बेहद हसीन लगती हैं

Image Source: @legendaryrekha

जवानी के दिनों में इस हसीना पर डायरेक्टर से लेकर एक्टर तक फिदा थे

Image Source: yotube grab

आप सभी जानते होंगे कि रेखा और अमिताभ बच्चन की मोहब्बत के किस्से तो दुनिया में मशहूर हैं

Image Source: yotube grab

दोनों के बीच नजदीकियां फिल्म दो अनजाने के सेट पर बढ़ी थीं

Image Source: yotube grab

इनकी प्रेम कहानी इतनी मशहूर हो गई कि दोनों ने फिल्म सिलसिले के बाद साथ काम नहीं किया

Image Source: yotube grab

रेखा ने 1990 में मुकेश अग्रवाल से शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद ही मुकेश ने सुसाइड कर लिया

Image Source: yotube grab

लेकिन क्या आपको पता है कि रेखा ने चुपके से एक और शादी कोलकाता में विनोद मेहरा से की थी

Image Source: yotube grab

रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे

Image Source: yotube grab

बता दें कि ये सारी बातें यासिर उस्मान की किताब रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में बताई गई हैं

Image Source: yotube grab