सलमान खान की लव लाइफ को लेकर को-एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-beingsalmankhan

सलमान खान अपनी लव लाइफ लेकर काफी चर्चा में रहे हैं

Image Source: insta-beingsalmankhan

फिल्म सूर्यवंशी में उनके साथ एक्ट्रेस शीबा नजर आई थीं

Image Source: insta-beingsalmankhan

शीबा ने एक इंटरव्यू में फिल्म की शूटिंग के समय को याद किया है

Image Source: insta-simplysheeba

इस दौरान शीबा सलमान की लव लाइफ के बारे में बात करती हुईं नजर आईं

Image Source: insta-simplysheeba

शीबा ने बताया उस वक्त फिल्म के सेट पर सलमान की गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी उनसे मिलने आती थी

Image Source: insta-simplysheeba

आगे कहा जब भी मैं सलमान के घर जाती थी वहां संगीता को देखा जाता था

Image Source: insta-bollywood.nostalgia

स्क्रीन से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा सलमान की शुरूआत भी मेरी तरह थी

Image Source: insta-simplysheeba

शीबा ने बताया जब हमने फिल्में शुरू की थी तब हम काफी नए थे

Image Source: insta-simplysheeba

सलमान की तारीफ करते हुए शीबा ने दयालु, प्रोटेक्टिव और बेहतरीन को-स्टार बताया है

Image Source: insta-simplysheeba