सहेली की सौतन बनीं ये हसीनाएं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-smritiiraniofficial

बॉलीवुड के चकाचौंध में आए दिन कुछ न कुछ नया किस्सा सुनने को मिल जाता है

Image Source: insta-sridevi.kapoor

इंडस्ट्री में कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिन्होंने अपनी दोस्त के पति से शादी की है

Image Source: insta-theshilpashetty

2009 में एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने शकील लड़क से शादी की थी जबकि वे पहले से ही शादीशुदा थे

Image Source: insta-amuaroraofficial

श्रीदेवी ने अपनी दोस्त मोना शौरी के पति बोनी कपूर से चक्कर चलाया था

Image Source: insta-boney.kapoor

साल 2018 में हिमेश ने पहली पत्नी कोमल को तलाक देकर उनकी दोस्त सोनिया कपूर से शादी कर ली थी

Image Source: insta-soniakapoor06

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पर राज कुंद्रा की पहली पत्नी कविता ने घर तोड़ने का आरोप लगाया था

Image Source: insta-theshilpashetty

हलांकि राज और शिल्पा ने इन इल्जामों को सिरे से इंकार कर दिया था

Image Source: insta-onlyrajkundra

रवीना टंडन भी अनिल थडानी से करके विवादों में आ चुकी हैं क्योंकि अनिल पहले से ही शादीशुदा थे

Image Source: insta-officialraveenatandon

तुलसी का किरदार कर चुकी स्मृति ईरानी पर अपनी दोस्त का घर तोड़ने के आरोप हैं

Image Source: insta-iamzfi