एक्टर बनने के लिए मिर्जापुर के कविराज ने छोड़ी 23 लाख की नौकरी, अस्पताल से किया ये काम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: pallavsinggh

पल्लव सिंह एक्टिंग करने से पहले एक बहुत बड़ी कंपनी में काम करते थे और उन्हें अच्छी खासा वेतन मिलता था

Image Source: pallavsinggh

पल्लव सिंह ने डिजिटल कमेंट्री को अपना एक खास इंटरव्यू दिया था

उन्होंने बताया की वो उस नौकरी में खुश नहीं थे

Image Source: pallavsinggh

पल्लव ने कहा मैं अमेजन में काम करता था और साल के 23 लाख रुपये मिलते थे

Image Source: pallavsinggh

उन्होंने कहा पहला महीना तो कमाल का था

Image Source: pallavsinggh

पल्लव ने कहा मैंने 25 हजार के जूते खरीद और 18 हजार की जैकेट खरीद डाली थी

Image Source: pallavsinggh

उन्होंने कहा मैंने अपने पिता को फोन करके सब कुछ बताया था

Image Source: pallavsinggh

पल्लव ने कहा शौक मां - बाप के पैसों से पूरे होते हैं और अपने पैसों से जरूरतें

Image Source: pallavsinggh

पल्लव ने कहा नौकरी अच्छी चल रही थी लेकिन दूसरे महीने से मेरा काम में मन नहीं लग रहा था

Image Source: pallavsinggh

उन्होंने कहा मैं नौकरी के साथ थिएटर करने लग गया था

Image Source: pallavsinggh

पल्लव ने कहा एक में मजा हैं लेकिन पैसे नहीं दूसरे में पैसा हैं लेकिन मजा नहीं

Image Source: pallavsinggh

उन्होंने कहा मुझे थिएटर करना बहुत अच्छा लगता था

Image Source: pallavsinggh

पल्लव ने बताया मेरे एक दोस्त का एक्सिडेंट हो गया था जिसे देखने मैं अस्पताल गया था

Image Source: pallavsinggh

उन्होंने कहा मुझे अस्पताल जाकर ये महसूस हुआ की हर रोज जिंदगी मौत में बदल जाती हैं

Image Source: pallavsinggh

पल्लव ने बताया मैने अस्पताल में ही बैठकर अमेजन को इस्तीफा दे दिया था

Image Source: pallavsinggh