जब सारा जमाना था श्वेता के खिलाफ, इस शख्स ने किया था सपोर्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: shweta.tiwari

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी जिंदगी में बहुत सी चीजें झेली हैं

Image Source: shweta.tiwari

श्वेता तिवारी का 2 बार तलाक हो चुका है

Image Source: shweta.tiwari

उनका दूसरा तलाक होने पर लोगों ने उन्हें खूब परेशान किया था उन्हें खूब ताने सुनने पड़ते थे

Image Source: shweta.tiwari

ऐसे में राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था

Image Source: rajachaudhary

चलिए जानते हैं कि आखिर राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी के तलाक को लेकर क्या बोला था

Image Source: rajachaudhary

एक इंटरव्यू में राजा चौधरी ने बोला था कि लोग एक्ट्रेस पर कई सवाल उठा रहे हैं,क्योंकि उसकी शादी नहीं चली

Image Source: rajachaudhary

उन्होंने कहा श्वेता तिवारी के 2 तलाक होने का मतलब ये नहीं है कि वो बुरी इंसान हैं

Image Source: shweta.tiwari

श्वेता तिवारी के 2 तलाक होना केवल एक इत्तेफाक है

Image Source: shweta.tiwari

राजा चौधरी कहते हैं,एक्ट्रेस की किस्मत खराब है कि उसके साथ फिर गलत हो गया

Image Source: rajachaudhary\shweta.tiwari

राजा चौधरी ने ये बयान तब दिया था,जब हर कोई श्वेता तिवारी के खिलाफ खड़ा था

Image Source: shweta.tiwari

हालांकि एक ऐसा भी समय था जब राजा चौधरी ने खुद श्वेता तिवारी की धज्जियां उड़ाई थी

Image Source: imdb