बेटी मालती ने दिया प्रियंका चोपड़ा के मैनेजर को टी-पार्टी इनविटेशन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: anjula_acharia

मालती मैरी चोपड़ा जोनस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक जोनस की बेटी हैं

Image Source: priyankachopra

दरअसल मालती ने हाल ही में 'सबसे प्यारी चाय पार्टी' ऑर्गेनाइज की थी

Image Source: priyankachopra

प्रियंका की मैनेजर अंजुला आचार्य और उनके पति फुरहान अहमद को मालती ने इनवाइट किया था

Image Source: anjula_acharia

अंजुला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मालती मैरी की टी पार्टी की तस्वीरें शेयर की है

Image Source: anjula_acharia

जिसमें वो और उनके पति फुरहान अहमद सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं

Image Source: anjula_acharia

वहीं मालती मैरी चोपड़ा जोनस उनको चाय सर्व करती नजर आ रही हैं

Image Source: anjula_acharia

अंजुला ने लिखा- मासी और फुरहान अंकल को मालती के साथ एक प्यारी सी टी पार्टी में न्योता दिया गया

Image Source: anjula_acharia

दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- उसे भी लगा कि मुझे मेकअप की जरूरत है मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं

Image Source: anjula_acharia

वहीं अब मालती मैरी चोपड़ा जोनस की क्यूट चाय पार्टी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं

Image Source: anjula_acharia