सैफ अली खान को स्टार बनाने में ऋतिक रोशन-विवेक ओबेरॉय का है बड़ा हाथ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ActorAamirkhan

सैफ अली खान के करियर में साल 2000 सबसे बड़ा बदलाव लाया था

Image Source: Yehaihindicinema

दरअसल उनकी सुपरहिट फिल्म दिल चाहता है उस वक्त रिलीज हुई थी

Image Source: IMDb

हालांकि इस फिल्म में सैफ के अलावा आमिर खान, अक्षय खन्ना और प्रीति जिंटा जैसे स्टार्स थे

Image Source: IMDb

लेकिन मजे की बात ये है कि सैफ को फिल्म मिलने से पहले

Image Source: actorsaifalikhan

ये फिल्म ऋतिक रोशन और विवेक ओबेरॉय को ऑफर की गई थी

Image Source: actorsaifalikhan

कुणाल ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है

Image Source: IMDb

कुणाल कोहली ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले ऋतिक से कॉन्टेक्ट किया और उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आ

Image Source: hrithikroshan

लेकिन वो इसे करने के लिए राजी नहीं हुए क्योंकि उस समय उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं

Image Source: hrithikroshan

इसके बाद ये फिल्म विवेक ओबेरॉय के पास पहुंची

Image Source: vivekoberoi

कुणाल ने बताया कि पहले तो उन्होंने अपनी डेट दी लेकिन फिर इस फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा और बाद में हमने सोचा रहने दो

Image Source: vivekoberoi

कुणाल ने आगे बताया कि फिर हम तुम फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने सैफ अली खान का नाम रिकमेंड किया था

Image Source: Saifalikhan