शैतान एक्ट्रेस को कुछ ऐसा करने के लिए कहा गया, जैसा किसी ने पहले नहीं किया था

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: jankibodiwala

जानकी बोड़ीवाला ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म शैतान में आर्या का किरदार निभाया है

Image Source: jankibodiwala

उसी किरदार को उन्होंने पहले 2023 की गुजराती फिल्म वश में निभाया था

Image Source: jankibodiwala

वहीं एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर के एक राउंड टेबल इंटरव्यू में फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है

Image Source: jankibodiwala

उन्होंने बताया कि जब वह फिल्म की वर्कशॉप कर रही थी

Image Source: jankibodiwala

तो डायरेक्टर कृष्णदेव याग्निक ने उनसे पूछा था कि क्या वह एक इमोशनल और मेन सीन में सच में पेशाब कर सकती हैं

Image Source: jankibodiwala

यह सीन उस वक्त का है जब जानकी का किरदार आर्या डर की वजह से पेशाब नहीं रोक पातीं

Image Source: jankibodiwala

जानकी ने आगे कहा कि मुझे यह सुनकर अच्छा लगा क्योंकि ऐसा कुछ करना मेरे लिए एक नई चुनौती थी

Image Source: jankibodiwala

ये ऐसा कुछ था जो पहले शायद ही किसी ने किया हो

Image Source: jankibodiwala

उन्होंने बताया कि यही वह सीन था जिसने उन्हें फिल्म करने के लिए इंस्पायर किया

Image Source: jankibodiwala

एक्ट्रेस ने बताया कि शूटिंग के दौरान तकनीकी और कुछ कारणों के वजह से ये सीन असल में नहीं हो सका

Image Source: jankibodiwala