मिशन इम्पॉसिबल 8 की स्क्रीनिंग में छाईं अवनीत कौर, फैंस ने बांधे तारीफों की पुल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: avneetkaur_13

बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर इन दिनों अपने ग्लैमर लुक के चलते काफी सुर्खियों में हैं

Image Source: avneetkaur-13

हाल ही में एक्ट्रेस हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 की स्क्रीनिंग पर लंदन पहुंची थी

Image Source: avneetkaur_13

इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रेड कार्पेट से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं

Image Source: avneetkaur_13

जिन्हें देखने के बाद उनके फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधने से नहीं थक रहे हैं

Image Source: avneetkaur_13

टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 की प्रीमियर नाइट में अवनीत ने बेहद ग्लैमरस लुक क्रिएट किया था

Image Source: avneetkaur_13

उन्होंने गोल्डन कलर की ऑफ शॉल्डर ड्रेस को पेयर किया था

Image Source: avneetkaur_13

लुक को और शानदार बनाने के लिए उन्होंने खुले बाल रखें

Image Source: avneetkaur_13

इसके साथ मिनिमल मेकअप ,साथ में व्हाइट कलर के स्टेट ईयररिंग्स पहने थे

Image Source: avneetkaur_13

बता दें, पहले ही दिन टॉम क्रूज की इस फिल्म ने भारत में लगभग 17.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है

Image Source: avneetkaur_13