बॉलीवुड का एक और डरावना सच आया सामने, पतले होने के लिए ऐसा भी करते हैं कई स्टार्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sonalikul

स्लिम ट्रिम रहने के लिए स्टार्स काफी कुछ करते हैं

Image Source: sonalikul

वहीं इस चीज को लेकर एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने खुलासा किया है

Image Source: sonalikul

दरअसल हाल ही में एचटी हेल्थ शॉर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने एक खुलासा किया है

Image Source: sonalikul

उन्होंने बताया कि कई एक्टर्स अपनी ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस बनाए रखने के लिए इन स्लिमिंग ड्रग्स का यूज करते हैं

Image Source: sonalikul

सोनाली कुलकर्णी ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता है कि स्लिम दिखने के लिए मुझे अपनी सेहत से खिलवाड़ करना चाहिए

Image Source: sonalikul

आजकल स्लिम और जीरो फिगर में दिखना फैशन बन चुका है और मैं फिल्मों में काम कर चुकी हूं

Image Source: sonalikul

तो मुझे स्क्रीन की डिमांड पता है आप जितने स्लिम होंगे, स्क्रीन पर उतने ही अच्छे नजर आएंगे

Image Source: sonalikul

लेकिन बॉलीवुड में ऐसे कई लोग हैं जो ईटिंग प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं और वेट लॉस ड्रग्स इस्तेमाल कर रहे हैं

Image Source: sonalikul

कुलकर्णी खुद 50 वर्ष की उम्र में भी फिट रहने के लिए स्वस्थ भोजन और एक्सरसाइज को प्राथमिकता देती हैं

Image Source: sonalikul