आमिर से शादी के फैसले पर चौंक गए थे किरण राव के पेरेंट्स, कही थी ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @raodyness

फिल्म मेकर किरण राव ने ANI के साथ बातचीत में अपनी शादी के बारे में बात की

Image Source: @raodyness

किरण ने कहा जब उन्होंने अपने पेरेंट्स से आमिर के साथ शादी करने की बात कही

Image Source: @raodyness

तब फिल्म मेकर के माता पिता चौंक गए थे

Image Source: @raodyness

किरण ने बताया कि उनके पेरेंट्स को लगा किरण का टैलेंट आमिर के स्टारडम के आगे दब जाएगा

Image Source: @raodyness

किरण ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी थी की आमिर ने उन्हें वैसे ही एक्सेप्ट किया जैसी वो हैं

Image Source: @raodyness

आमिर ने कभी मुझसे ये नहीं कहा कि मुझे किस तरह से रहना है

Image Source: imdb

किरण ने बताया उन्होंने मुझसे कोई ऐसी उम्मीद नहीं रखी

Image Source: @raodyness

आमिर ने मुझे हमेशा वैसे ही रहने दिया जिसमें मुझे खुशी मिली

Image Source: @raodyness

तारीफ करते हुए किरण ने कहा यह उनके बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक है

Image Source: @raodyness