बेटी मालती मैरी को कैसी परवरिश दे रहीं प्रियंका चोपड़ा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: priyankachopra

मधु चोपड़ा ने हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत की है

Image Source: drmadhuakhourichopra

उन्होंने कहा मालती की नानी बनकर मैं अपने आप को बहुत लकी मानती हूं

Image Source: drmadhuakhourichopra

मधु चोपड़ा ने कहा मैं अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त मालती के साथ गुजारना चाहती हूं

Image Source: drmadhuakhourichopra

उन्होंने कहा प्रियंका मुझे मालती के साथ रहने देती हैं और उसके साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने में मदद करती हैं

Image Source: drmadhuakhourichopra

मधु चोपड़ा ने कहा आज कल के बच्चे तो अपना मां बाप से अपॉइंटमेंट लेकर मिलने जाते हैं

Image Source: drmadhuakhourichopra

उन्होंने कहा सिर्फ छुट्टियों पर ही अपनी नातिन से मिलने के लिए लाते हैं और वो भी बहुत कम वक्त के लिए

Image Source: drmadhuakhourichopra

मधु ने कहा जब प्रियंका भारत आई थी तो दो दिन मालती को मेरे पास छोड़कर गई थी

Image Source: drmadhuakhourichopra

उन्होंने कहा मालती सबसे मिली और सबके साथ अपना रिश्ता मजबूत बनाया था

Image Source: drmadhuakhourichopra

मधु ने कहा प्रियंका ने मालती की बहुत ही अच्छी परवरिश की है

Image Source: priyankachopra