शिल्पा को बाजीगर की शूटिंग में लगी थी चोट, 10 साल रहा निशान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-theshilpashetty

फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कई सारी सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं

Image Source: insta-theshilpashetty

साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म बाजीगर में भी नजर आई थीं

Image Source: IMDb

इस फिल्म में शिल्पा शाहरुख खान के साथ पर्दे पर दिखी थीं

Image Source: IMDb

बाजीगर के क्लाईमैक्स को कोई नहीं भूल सकता जिसमें शिल्पा को उपर से फेंका जाता है

Image Source: insta-theshilpashetty

इस क्लाईमैक्स पर शिल्पा ने बताया उस वक्त मुझे इतनी समझ नहीं थी कि ये कैसे करना है

Image Source: insta-theshilpashetty

फिल्म बाजीगर को लेकर एक्ट्रेस ने कहा उस क्लाईमैक्स को कम से कम 5 बार फिल्माया गया था

Image Source: insta-theshilpashetty

उस सीन के लिए हार्नेस पहनने की वजह से मेरे हिप पर निशान 10 साल तक रहा था

Image Source: insta-theshilpashetty

उस दौर में VFX न होने की वजह से छत से गिरने वाला सीन असल में करना था

Image Source: insta-theshilpashetty

बता दें शिल्पा ने अपने काम के दम पर खूब शोहरत हासिल की है

Image Source: insta-theshilpashetty