नाक की सर्जरी के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं प्रियंका चोपड़ा, पापा ने ऐसे की थी मदद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा ने 2000s में अपनी नाक की सर्जरी करवाई थी

Image Source: priyankachopra

उनकी नाक में पॉलिप हो गया था, जिसे निकलवाने के लिए सर्जरी करवानी पड़ी

Image Source: priyankachopra

लेकिन यह बिगड़ गई, जिससे एक्ट्रेस की नाक की शेप खराब हो गई थी

Image Source: priyankachopra

ये देख प्रियंका चोपड़ा डिप्रेशन में चली गई थीं

Image Source: priyankachopra

प्रियंका ने साल 2023 में अपनी नाक की सर्जरी के बारे में बताया था, और अब मां मधु चोपड़ा ने इस बारे में बात की है

Image Source: priyankachopra

तब उनके पापा ने समझाया कि कोई चिंता करने की बात नहीं है इसे सही किया जा सकता है

Image Source: priyankachopra

पिंकविला से बातचीत में मधु ने बताया कि सर्जरी के बाद से प्रियंका बहुत दुखी हो गई थी

Image Source: priyankachopra

उन्होंने यह भी बताया कि प्रियंका ने मिस वर्ल्ड का खिताब भी उसी चेहरे के साथ जीता था

Image Source: priyankachopra

यह एक एक्सीडेंट था, जो किसी भी डॉक्टर से हो सकता था लेकिन उसे सही किया जा सकता था, और हमने किया

Image Source: priyankachopra