जावेद अख्तर की बात न मानकर आमिर खान रहे फायदे में

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

14 मार्च को बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का बर्थ डे है

Image Source: @amirkhanactor_

सिनेमा का जादूगर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जावेद अख्तर और आमिर बातचीत में शामिल हुए

Image Source: imdb

आमिर ने कहा कि जावेद ने उन्हें फोन किया और पूछा तुम यह फिल्म क्यों बना रहे हो फिल्म नहीं चलेगी

Image Source: imdb

उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स फिल्म कभी नहीं चलती और क्रिकेट पर बनी फिल्म तो बिल्कुल नहीं चलती

Image Source: imdb

लोग क्या समझेंगे कि तुम क्या कर रहे हो और तुम आवधी में भी बोल रहे हो

Image Source: imdb

तुम एक गांव में धोती पहनकर शूट कर रहे हो और जिस फिल्म में अमिताभ ने वॉयस ओवर दिया है वे फ्लॉप हुई हैं

Image Source: imdb

जब अमिताभ से फिल्म के लिए बोला तो उन्होंने ने भी यही कहा कि जिस भी फिल्म में मैं नैरेटर रहा हूं वह चल नहीं पाईं

Image Source: imdb

आमिर ने ये भी बताया कि जावेद साहब ने उन्हें रंग दे बसंती फिल्म भी करने से मना किया था

Image Source: imdb

बता दें कि लगान साल 2001 में और रंग दे बसंती साल 2006 में रिलीज हुई थी

Image Source: imdb