शादी के बाद करीना ने बदला था धर्म? रखती हैं रोजा!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @actorsaifalikhan

करीना कपूर ने मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाले सैफ अली खान से शादी है

Image Source: @actorsaifalikhan

मगर क्या वो रमजान के पाक महीने में रोजा रखती हैं और क्या वो इस्लामिक रिवाज फॉलो करती हैं

Image Source: @actorsaifalikhan

इन सभी सवालों के जवाब खुद छोटे नवाब की बेगम करीना कपूर खान ने दिए

Image Source: @actorsaifalikhan

बेबो ने कहा, ‘मैं रोजा नहीं रखती क्योंकि मुझे आज भी इसके सही तौर तरीके नहीं पता

Image Source: @actorsaifalikhan

मैं कुछ भी गलत नहीं करना चाहती हूं

Image Source: @actorsaifalikhan

करीना कपूर ने कहा कि भले ही मेरी शादी एक मुस्लिम परिवार में हुई है

Image Source: @actorsaifalikhan

मेरे पति सैफ अली खान रोजा रखते हैं, लेकिन मुझे इसके लिए कभी नहीं कहा गया है

Image Source: @actorsaifalikhan

मुझे खाने से बहुत प्यार है और मैं पूरे दिन ही कुछ ना कुछ खाती रहती हूं। मुझे बहुत भूख लगती है और इस वजह से ही मैं रोजा नहीं रखती हूं

Image Source: @actorsaifalikhan

करीना ने शादी के बाद मुस्लिम धर्म नहीं अपनाया बल्कि वो ईसाई धर्म फॉलो करती हैं

Image Source: @actorsaifalikhan