टूटी पहली शादी, फिर 7 साल छोटे लड़के से हुआ प्यार, भागकर रचाई दूसरी शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @archanapuransingh

अर्चना पूरन सिंह संग परमीत की लव स्टोरी काफी फिल्मी है

Image Source: @archanapuransingh

जब दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे तब अर्चना तलाकशुदा थी, वहीं उम्र में भी वह परमीत से सात साल बड़ी थीं

Image Source: @archanapuransingh

ऐसे में परमीत के घर वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे और उनके माता-पिता ने शादी के लिए मना कर दिया था

Image Source: @archanapuransingh

लेकिन परमीत नहीं मानें और दोनों ने भागकर शादी कर ली, रात के 11 बजे दोनों ने शादी करने का डिसाइड किया

Image Source: @archanapuransingh

अर्चना और परमीत रात 12 बजे दोनों पंडित के पास पहुंच गए

Image Source: @archanapuransingh

लेकिन पंडित ने उन्हें मना कर दिया और कहा कि ऐसे नहीं होती शादी

Image Source: @archanapuransingh

पहले मुहूर्त निकलेगा फिर होगी, फिर उसी रात दोनों ने पैसे दिए और अगली सुबह 11 बजे उनकी शादी हो गई

Image Source: @archanapuransingh

दोनों ने 30 जून 1992 को शादी की थी

Image Source: @archanapuransingh

एक्ट्रेस की पहली शादी जब टूटी तो उनका प्यार और लड़कों से ही भरोसा उठ गया था

Image Source: @archanapuransingh