प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करने के बाद कियारा आडवाणी ने छोड़ी डॉन 3?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kiaraaliaadvani

कियारा आडवाणी ने अभी हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है

Image Source: kiaraaliaadvani

एक्ट्रेस इन दिनों फिल्मों टॉक्सिक और वॉर 2 की शूटिंग में लगी हुई हैं

Image Source: kiaraaliaadvani

लेकिन इंडिया टुडे के मुताबिक कियारा अब एक बड़ी फ्रैंचाइजी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं

Image Source: kiaraaliaadvani

वो अब खुद को इस फिल्म से अलग कर चुकी हैं

Image Source: kiaraaliaadvani

बता दें कि फिल्म डॉन 3 से कियारा ने अपने आप को अलग कर लिया है

Image Source: kiaraaliaadvani

फरहान अख्तर की इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे

Image Source: ranveersingh

इंडस्ट्री से जुड़े सोर्सेस का कहना है कि कियारा अब अपनी प्रेग्नेंसी पर फोकस करना चाहती हैं

Image Source: kiaraaliaadvani

कियारा अडवानी के फिल्म छोड़ने के बाद इस फिल्म के मेकर्स अब नई हीरोइन की तलाश में हैं

Image Source: kiaraaliaadvani

हालांकी कियारा की जगह किस हिरोइन को फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट लिया जाएगा,यह कुछ दिनों में पता चल जाएगा

Image Source: ranveersingh

आखिर में आपको बताते चलें कि इस फिल्म में विक्रांत मैसी भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे

Image Source: vikrantmassey