अमीषा पटेल को संजय दत्त शॉर्ट्स पहनने नहीं देते थे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: duttsanjay

अमीषा पटेल ने अभी हाल ही में संजय दत्त को लेकर कुछ बातों का खुलासा किया है

Image Source: sanjubabalovers5677

अमीषा ने बताया कि उनकी संजय दत्त के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है

Image Source: ameeshapatel

हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड बबल से संजय और अपनी दोस्ती पर बात की

Image Source: ameeshapatel

जिस पर अमीषा ने बताया कि एक्टर संजय उन्हें लेकर काफी पजेसिव हैं

Image Source: ameeshapatel

यहां तक की उनके घर जाने पर भी अमीषा को शॉर्ट्स या वेस्टर्न कपड़े नहीं पहनने देते

Image Source: ameeshapatel

एक्ट्रेस संजय के घर सिर्फ सलवार-कमीज ही पहन सकती हैं

Image Source: ameeshapatel

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि संजू मुझे कहते हैं कि तुम इंडस्ट्री में रहने के लिए बहुत मासूम हो

Image Source: ameeshapatel

एक इंटरव्यू में अमीषा ने पहले बताया था कि संजय दत्त उनका कन्यादान करना चाहते हैं

Image Source: ameeshapatel

आगे ये भी बताया कि वो अक्सर बोलते हैं कि,मैं तुम्हारे लिए दूल्हा ढूंढूंगा और शादी करवाउंगा

Image Source: ameeshapatel

आखिर में एक्ट्रेस ने बताया कि संजू बहुत प्रोटेक्टिव हैं,हमेशा उनकी भलाई का भी ध्यान रखते हैं

Image Source: ameeshapatel