अनुराग कश्यप ने छोड़ी मुंबई, अब ये है प्लान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

द हिंदू के साथ बातचित में अनुराग ने कहा कि वो साउथ इंडस्ट्री में बसने का प्लान कर रहे हैं

Image Source: @anuragkashyap10

फिल्म मेकर ने बताया की उन्होंने मुंबई छोड़ दी है

Image Source: imdb

साथ ही अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को टॉक्सिक कहा है

Image Source: imdb

हिंदुस्तान टाईम्स के मुताबिक अनुराग बेंगलुरु शिफ्ट हो गए हैं

Image Source: imdb

अनुराग ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड के लोगों से दूर रहना चाहते हैं

Image Source: imdb

ये इंडस्ट्री बहुत ही टॉक्सिक हो गई है

Image Source: imdb

अनुराग ने आगे कहा सब अनरियलिस्टिक टारगेट के पीछे जा रहे हैं

Image Source: imdb

उन्होंने कहा इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी खत्म हो गई है

Image Source: imdb

सब के सब 800 या 900 करोड़ के पीछे भाग रहे हैं

Image Source: imdb