पाकिस्तान में सेकंड-हैंड Rolls-Royce की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में गाड़ियों की कीमत आसमान छू रही हैं. हमारे देश की तुलना में वहां गाड़ियां काफी महंगी हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस है. भारत में इस कार की कीमत 6.50 करोड़ रुपये से लेकर 12.50 करोड़ रुपये तक है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

वहीं पाकिस्तान में इस कीमत में रोल्स-रॉयस की नई कार लेना तो दूर की बात, सेकंड-हैंड गाड़ी भी नहीं आती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

पाकिस्तान में रोल्स-रॉयस फैंटम के सेकंड-हैंड मॉडल की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी यूज्ड कार ही 19.48 करोड़ पाकिस्तानी रुपया में आती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में नई रोल्स-रॉयस फैंटम की एक्स-शोरूम प्राइस 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत और पाकिस्तान में इस गाड़ी की कीमत में काफी अंतर देखने को मिलता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कार की कीमत में अंतर की वजह पाकिस्तानी रुपया का भारत की करेंसी की तुलना में कमजोर होना भी है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस फैंटम एक शानदार लग्जरी कार है. इस गाड़ी में 6749 cc का इंजन लगा है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

फैंटम में लगे इस इंजन से 563 bhp की पावर मिलती है और 900 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com