कितने किलोमीटर लंबा है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली से देहरादून के लिए बन रहे एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो गया है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को जल्द ही आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

बड़ी बात यह है कि एक्सप्रेसवे बनने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर सिर्फ ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे 210 किलोमीटर लंबा है, जिसके बनने के बाद देहरादून जाना काफी आसान होगा.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे यूपी के बागपत, बड़ौत, शामली और सहारनपुर से होकर जाने वाला है.

ऐसे में पश्चिमी यूपी के इन शहरों तक लोगों की आवाजाही भी काफी आसान हो जाएगी और इलाकों का विकास भी होगा.

एक्सप्रेसवे पर हर 25 से 30 किलोमीटर पर मॉडर्न रेस्ट स्टॉप्स और सुरक्षा के अत्याधुनिक फीचर्स मिलेंगे.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला चरण दिल्ली के अधरधाम से बागपत तक होगा, जो 32 किमी लंबा होगा.

इसके बाद दूसरा चरण बागपत से सहारनपुर तक का है जिसकी लंबाई 118 किमी होगी.