किस देश की कंपनी है Harley Davidson?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

हार्ले डेविडसन की बाइक्स न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में पॉपुलर हैं.

दुनिया की बड़ी बाइक कंपनियों में से एक हार्ले डेविडसन की स्थापना 1903 में हुई थी.

इस कंपनी की स्थापना अमेरिका में हुई थी, जिसका हेडक्वार्टर Milwaukee में है.

हार्ले डेविडसन कंपनी दो लोगों ने नहीं बल्कि चार लोगों ने मिलकर बनाई थी.

इनमें से एक का नाम हार्ले तो वहीं बाकी 3 लोगों के सरनेम डेविडसन थे.

अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन की बाइक्स का युवाओं में खूब क्रेज है.

भारत में कंपनी की सबसे महंगी बाइक Harley Davidson Road Glide है.

कंपनी की इस महंगी बाइक Road Glide की कीमत 41.79 लाख रुपये है.

हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक की बात करें तो यह X440 है.