Royal Enfield Himalayan 450 कितना माइलेज देती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अपने दमदार इंजन के लिए जानी जाती हैं, जिनका युवाओं में खूब क्रेज है.

रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर बाइक्स में से एक Himalayan 450 है, जोकि एक ऑफरोडिंग टूटर बाइक है.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 खासतौर पर पथरीले और चट्टानी रास्तों के लिए तैयार की गई मोटरसाइकिल है.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में एक नया लिक्विड-कूल्ड 452cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है.

हिमालयन मोटरसाइकिल का इंजन 8000rpm पर 40bhp की पावर और 40nm का टॉर्क जनरेट करता है.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का कलेम्ड माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर है और 17 लीटर का फ्यूल टैंक है.

इसका मतलब यह है कि एक बार टैंक फुल करने के बाद हिमालयन 450 मोटरसाइकिल 468 किमी की दूरी तय कर लेती है.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का सर्कुलर 4-इंच TFT डैश है, जिसे ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है.

कंपनी की इस बाइक को आप 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, जिसमें काजा ब्राउन से हैनले ब्लैक कलर शामिल है.