Mercedes-Benz के लोगो का क्या मतलब है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जब भी लग्जरी कारों की बात की जाती है तो मर्सिडीज का नाम कोई कैसे भूल सकता है.

मर्सिडीज बेंज लग्जरी ब्रांड की कारों के लोगो में आपको तीन नुकीला तारा दिखाई देता है.

मर्सिडीज बेंज के इस लोगो में जमीन, जल और आसमान में कंपनी की पावर को दर्शाता है.

मर्सिडीज बेंज के लोगो में एक रिंग के अंदर स्टार शेप दिखती है, जिसे 1909 में डिजाइन किया गया.

मर्सिडीज बेंज ने 1909 में दो स्टार डिजाइन ट्रेडमार्क करवाए थे, जिसमें दो तरह के डिजाइन शामिल थे.

मर्सिडीज बेंज के दोनों लोगो स्टार शेप के थे, जिनमें से एक में तीन डंडे और दूसरे लोगो में चार डंडे थे.

जब तीन डंडे वाले लोगो के साथ बाजार में कार को उतारा गया तो यह कंपनी की पहचान बन गया.

इसके साथ ही चार डंडे वाला लोगो आज तक किसी भी गाड़ी पर इस्तेमाल नहीं किया गया है.

मर्सिडीज-बेंज दुनिया के सबसे भरोसेमंद और लग्जरी कार ब्रांड्स के रूप में जाना जाता है.