Rolls-Royce की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की कारें लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. इस ब्रांड की गाड़ियों को दुनिया की बेस्ट लग्जरी कार माना जाता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में रोल्स-रॉयस की कारों के चार मॉडल शामिल हैं- फैंटम, कलिनन, घोस्ट और स्पेक्ट्रे.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की इन गाड़ियों में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार फैंटम (Rolls-Royce Phantom) है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस फैंटम में 6749 cc का इंजन लगा है. ये कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस फैंटम 7.1 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कलिनन इस ब्रांड की भारत में सबसे महंगी कार है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होकर 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

कलिनन में 6750 cc का इंजन लगा है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 563 bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कलिनन ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट के साथ आती है. इस गाड़ी की माइलेज 6.6 kmpl है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस घोस्ट का फेसलिफ्ट मॉडल हाल ही में भारत में आया है. ये कार 6.33 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com