Pulsar 125 कितना माइलेज देती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bajajauto.com

बजाज पल्सर 125 की मार्केट में खूब डिमांड है. ये मोटरसाइकिल बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज पल्सर 125 में 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSVI DTS-i इंजन लगा है.

Image Source: bajajauto.com

पल्सर में लगे इस 124.4 cc इंजन से 8.68 kW की पावर मिलती है और 10.8 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज पल्सर 125 का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 51.46 kmpl है. ये बाइक 11.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज की इस मोटरसाइकिल की टंकी एक बार फुल कराने पर इसे करीब 590 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है.

Image Source: bajajauto.com

पल्सर 125 के फ्रंट में 240 mm के डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm के ड्रम ब्रेक लगे हैं.

Image Source: bajajauto.com

बजाज की ये बाइक 2042 mm की स्प्लिट सीट और 2055 mm के सिंगल सीट के ऑप्शन के साथ आती है.

Image Source: bajajauto.com

पल्सर 125 में 1320 mm का व्हीलबेस और 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. ये बाइक रेड और ब्लू दो कलर ऑप्शन के साथ आती है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज पल्सर 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 89,606 रुपये से शुरू है.

Image Source: bajajauto.com