कितनी EMI पर मिलेगी Defender?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: landrover.in

लैंड रोवर की ऑफ-रोडर कार डिफेंडर का क्रेज भारत के लोगों में खूब देखने को मिलता है.

Image Source: landrover.in

लैंड रोवर डिफेंडर के सभी वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Image Source: landrover.in

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं और कम बजट होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो इसे कार लोन भी खरीदा जा सकता है.

Image Source: landrover.in

लैंड रोवर डिफेंडर के 2.0-लीटर 110 X-डायनामिक HSE पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 1.20 करोड़ रुपये के करीब है.

Image Source: landrover.in

लैंड रोवर की इस कार को खरीदने के लिए आपको बैंक से 1.08 करोड़ रुपये का लोन मिल सकता है.

Image Source: landrover.in

डिफेंडर खरीदने के लिए आपको करीब 12 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे.

Image Source: landrover.in

ये कार आप चार साल के लोन पर लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो आपको बैंक में हर महीने 2.68 लाख रुपये जमा करने होंगे.

Image Source: landrover.in

ये लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने करीब 2.24 लाख रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे.

Image Source: landrover.in

डिफेंडर खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने बैंक में 1.94 लाख रुपये की किस्त की जमा करनी होगी.

Image Source: landrover.in