जेसीबी बुलडोजर एक भारी मशीन है. इसका इस्तेमाल कई बड़े-बड़े कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है.
Image Source: jcb.com
जेसीबी कंपनी की शुरुआत अक्टूबर, 1945 में Joseph Cyril Bamford ने की थी. इन्हीं के नाम पर कंपनी का नाम रखा गया.
Image Source: jcb.com
जेसीबी ने सबसे पहले टिपिंग ट्रेलर बनाना शुरू किया. इसके बाद बुलडोजर बनाने की शुरुआत की.
Image Source: jcb.com
जेसीबी कंपनी के लिए साल 1953 में वो अहम मोड़ आया, जब इन्होंने Backhoe लोडर बनाने की शुरुआत की.
Image Source: jcb.com
Backhoe लोडर बनाने के साथ ही कंपनी ने JCB के लोगो को भी लॉन्च किया. लोगो लॉन्च करने के पांच साल बाद इसे कंपनी का ट्रेडमार्क बना दिया गया.
Image Source: jcb.com
पहला जेसीबी बुलडोजर इंग्लैंड में बनाकर तैयार किया गया था और यहीं से पूरी दुनिया में इस प्रोडक्ट को पहुंचाया गया.
Image Source: jcb.com
अब तक JCB छह लाख से ज्यादा बुलडोजर बनाकर सप्लाई कर चुकी है. आज सात में से तीन महाद्वीपों में इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है.
Image Source: jcb.com
आज के समय में JCB के प्रोडक्ट का इस्तेमाल खादानों से लेकर खेतीबाड़ी तक किया जा रहा है. जेसीबी Backhoe लोडर की कीमत के बारे में बात करें तो ये 18 से 20 लाख रुपये की रेंज में भारतीय बाजार में मिलता है.
Image Source: jcb.com
वहीं जेसीबी के 3DX लोडर की कीमत 35 लाख रुपये से 38 लाख रुपये के बीच है.