नोएडा या दिल्ली, कहां सस्ती मिलती है Hero Splendor?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है. ये मोटरसाइकिल सालों से लोगों की फेवरेट बनी हुई है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस मोटरसाइकिल की कीमत देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है.

Image Source: heromotocorp.com

नोएडा और दिल्ली में भी हीरो की इस मोटरसाइकिल की कीमत में अंतर देखने को मिलता है. दिल्ली की तुलना में नोएडा में ये बाइक महंगी है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 91,949 रुपये है. वहीं नोएडा में ये मोटरसाइकिल 93,662 रुपये में मिलती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. बाइक में लगे इंजन से 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की बाइक में इंजन के साथ प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगा है. ये बाइक 11 कलर और ग्राफिक ऑप्शन के साथ आती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की बाइक 9.8 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी के साथ आती है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर इसे 650 किलोमीटर तक आसानी से ले जाया जा सकता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर की एक्स-शोरूम प्राइस 77,176 रुपये से शुरू है. कई तरह के टैक्स लगने के साथ इसकी ऑन-रोड कीमत बढ़ जाती है.

Image Source: heromotocorp.com