सबसे महंगी Rolls Royce कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

दुनियाभर में मशहूर रोल्स-रॉयस की कारें अपने लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं.

रोल्स-रॉयस की कारें लग्जरी होने के साथ ही महंगी कीमत के लिए भी जानी जाती हैं.

भारत में रोल्स-रॉयस की कारों के चार मॉडल बिकते हैं, जिनमें फैंटम, कलिनन जैसे मॉडल्स हैं.

दुनिया की सबसे महंगी रोल्स-रॉयस कार La Rose Noire Droptail है, जोकि मोस्ट एक्सपेंसिव कार है.

रोल्स-रॉयस ला रोज़ नॉयर ड्रॉपटेल का डिजाइन Black Baccara rose की पंखुड़ियों की तरह बनाया गया है.

रोल्स-रॉयस की इस महंगी कार के बॉडी पेंट को करीब 150 टेस्ट करने के बाद फाइनल किया गया है.

खास बात ये है कि इसे अलग-अलग एंगल से देखने पर कार की बॉडी में रंगों का ट्रांजिशन नजर आता है.

रोल्स-रॉयस की ये लग्जरी कार साल 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की गई थी.

इस कार के इंजन से 563 bhp की पावर और 820 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.