Auto Expo में लॉन्च हुई ये कारें जीत लेंगी आपका दिल

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक से बढ़कर एक कई शानदार कारें लॉन्च की गई हैं.

अगर आप ऑटो एक्सपो में जा रहे हैं तो यह कारें आपके लिए मुख्य आकर्षण होंगी.

पहली कार Tata Sierra है, जिसे टाटा मोटर्स ने एक नए अवतार में लॉन्च किया है.

दूसरी कार मारुति ई-विटारा है जिसे कंपनी ने 500 किमी रेंज के साथ पेश किया है.

तीसरी कार Hyundai Creta Electric है जो कई शानदार फीचर्स के साथ आई है.

अगली कार Mercedes-Benz G580 है, जोकि ऑटो एक्सपो की मोस्ट एक्सपेंसिव इलेक्ट्रिक एसयूवी है.

ऑटो एक्सपो 2025 में Vinfast VF7, BYD Yangwang U8 और Avinya X पेश की गई है.

एक्सपो में Porsche Macan, BMW X3, Vinfast और Skoda Octavia भी पेश की गई है.

MG Cyberster एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है, जिसे 2-डोर के साथ पेश किया गया है.