Mahakumbh 2025 में इन लग्जरी गाड़ियों में घूम रहे साधु

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

महाकुंभ 2025 में साधु-संतों की महंगी लग्जरी गाड़ियां अपनी ओर सबका ध्यान खींच रही हैं.

इन कारों में क्लासिक रोल्स-रॉयस से लेकर हाई-एंड स्लीक ऑडी Q7 तक के नाम शामिल हैं.

इतना ही नहीं साधु-संतों के पास मर्सिडीज बेंज, डिफेंडर और रेंज रोवर जैसी गाड़ियां भी हैं.

साधु-संतों की इन गाड़ियों की कीमत 25 लाख से शुरू होकर 20 करोड़ तक जाती है.

ये लग्जरी गाड़ियां मेला मैदान और 25 सेक्टरों में तेजी से दौड़ती हुई देखी जा सकती है.

महाकुंभ में साधुओं के पास वैनिटी वैन, स्कॉर्पियो, सफारी, क्रेटा और फॉर्च्यूनर समेत कई SUV भी हैं.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य के पास 20 करोड़ रुपये की दो रोल्स-रॉयस कारें हैं.

तुलसी पीठ के प्रमुख के शिविर में भगवा रंग की ऑडी है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है.

श्री पंच अग्नि अखाड़े में लैंड रोवर डिफेंडर है, जिसकी कीमत 1 करोड़ से शुरू होती है.